SSO ID Login Rajasthan – sso.rajasthan.gov.in

Rajasthan SSO ID:  यदि आप राजस्थान राज्य के निवासी हैं और एसएसओ आईडी के बारे में जानना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपकी पूरी सहायता करेगा इस पोर्टल पर आपको SSO ID Rajasthsn  से संबंधित संपूर्ण जानकारी मिल जाएगी इस पोर्टल  के माध्यम से आप एसएसओ आईडी से संबंधित छोटी से छोटी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं

आप सभी को पता होगा की हर राज्य में वहा के आम नागरिकों को सहायता के लिए कोई सर्विस या जारी करती है,जिस से उस राज्य की महत्पूर्ण जानकारी आम नागरिक को मिल सके और उसका फायदा ले सके।

आज के समय में राजस्थान भी पूरी तरह डिजिटल हो चूका हे। राजस्थान के लगभग सभी छोटे बड़े काम आप ऑनलाइन ही पूरा कर सकते हो। इसके लिए राज्यों सरकार ने एक अलग से पोर्टल एसएसओ राजस्थान – SSO Registration बनाया हे। इसी सरकारी पोर्टल SSO Rajasthan GOV पर लॉगिन करके आप सभी सरकारी काम को पूरा कर सकते हो और उनके स्थिति भी देखा जा सकता हे। SSO ID online ना केवल सरकारी लोगों को बल्कि अन्य कई क्षेत्रों में तथा अपना व्यवसाय कर रहे लोगों को भी सुविधा प्रदान करता है| हर क्षेत्र के नागरिक चाहे वह विद्यार्थियों या व्यवसाई हो या किसी भी अन्य संस्था से जुड़ा हो वह इस SSO Rajasthan Portal का लाभ उठा सकता है|

आप भी Rajasthan SSO Portal Scheme का फायदा लेना चाहते हैं तो आप ही जल्द इसके लिए एसएसओ रजिस्ट्रेशन करवा लीजिए. क्योंकि इस SSO Rajasthan Portal पर रजिस्ट्रेशन करने से ना केवल आपको एक समय में बहुत अधिक ऑनलाइन सेवाओं का लाभ प्राप्त हो सकता है बल्कि आप ई-मित्र, जन आधार कार्ड सेवा,राजस्थान रोजगार सेवक भर्ती, से संबंधित ऑनलाइन फॉर्म ऑनलाइन पैसा जमा करना ,निकालना साथ ही बिजली का बिल जमा करना इत्यादि सभी काम आप इस पोर्टल पर घर बैठे आराम से कर सकते हैं |

 एसएसओ आईडी क्या है

एसएसओ आईडी (SSO ID) का फुल फॉर्म सिंगल साइन ऑन होता है। यह एक तरह का ऑनलाइन अकाउंट है जिसमें आम नागरिक राजस्थान सरकार से जुड़ी सभी योजनाओ का उपयोग एक ही जगह पर कर सकते हैं।

एसएसओ पोर्टल के आ जाने से नागरिकों के समय की काफी बचत होती है और उन्हें सरकारी बाबुओं के चक्कर नहीं काटने पड़ते क्यूंकि सारे काम अब ऑनलाइन हो जाते हैं।

NEW SSO Id @SSO.Rajasthan.gov.in

SSO Rajasthan Overview
पोर्टल का नामराजस्थान एसएसओ आईडी पोर्टल
योजना का प्रकारराजस्थान सरकार की योजना
राज्यराजस्थान
लाभार्थीराजस्थान राज्य के नागरिक
उदेश्यजनता को सेवाओ का लाभ ऑनलाइन प्रदान करना
अधिकारिक वेबसाइटsso.rajasthan.gov.in

 

SSO Id full form क्या है?

SSO का फुल फॉर्म “Single Sign On” होता है. राजस्थान के नागरिकों को सभी प्रकार के सिटीजन सर्विस प्रदान करने के लिए इस पोर्टल को राजस्थान सरकार द्वारा जारी किया गया है।

Services Available on the SSO ID Portal Rajasthan

RajSSO id Portal यह एक एसा पोर्टल जिसकी मदद से आप राजस्थान सरकार की सभी ऑनलाइन सेवाओ का लाभ अपने घर पर बैठे ले सकते है | राजस्थान बेरोजगारी भत्ता , भामासाह कार्ड , जन आधार कार्ड ,प्रमाण पत्र , छात्रवृति योजना आदि जैसी योजना का लाभ आप इस पोर्टल की मदद से ले सकते है | SSO ID Portal नागरिको को पारदर्शी सेवाएं प्रदान करता है | राज्य का चाहे को भी आम नागरिको हो सरकारी कर्मचारी हो प्रतेक व्यक्ति के लिए ऑनलाइन कार्य करने के लिए उसके पास राजस्थान एसएसओ आईडी होना जरुरी है |

SSO.Rajasthan.gov.in register Service

Serviceregister Service
GST Home Portalजीएसटी होम पोर्टल
Business Registrationव्यवसाय पंजीकरण
Bhamashah Rojgar Srijan Yojana (BRSY)भामाशाह रोजगार सृजन योजना (बीआरएसवाई)
Bhamashah Swasthya Bima Yojana (BSBY)भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना (बीएसबीवाई)
Bhamshah Cardभामाशाह कार्ड
Arms Licenseशस्त्र लाइसेंस
Attendance MISउपस्थिति एमआईएस
Employment opportunitiesरोजगार के अवसर
Bank Correspondenceबैंक पत्राचार
Change of usage of landभूमि उपयोग में परिवर्तन
e-Devasthanई-देवस्थान
e-Mitraई-मित्र
e-Mitra Reportsई-मित्र रिपोर्ट्स
e-Learningई-लर्निंग
SSO Rajasthan epassएसएसओ राजस्थान ई-पास
IFMS-RajSSPआईएफएमएस-राजएसएसपी
BPAS – Building plan approval systemबीपीएएस – भवन योजना स्वीकृति प्रणाली

Rajasthan SSO id Create Documents

  1. आधार कार्ड
  2. जन आधार वर्फ़ कार्ड
  3. फेसबुक का उपयोग करके
  4. गूगल का उपयोग करके
  5. बी आर एन का उपयोग करके(बिज़नेस के लिए)
  6. एस आई पी एफ आईडी (सरकारी कर्मचारियों के लिए )

SSO ID Registration | एसएसओ आईडी पंजीकरण

SSO ID New Registration करने के लिये आधिकारिक SSO ID Portal Rajasthan पर जाए। यहा पर आपको How to Make SSO Id  registration और login ये दो विकल्प दिखेंगे रजिस्ट्रेशन करने के लिये new sso id Registration इस विकल्प को चुने।

रजिस्ट्रेशन में आपको 3 विकल्प दिखेंगे Citizen, Udhyog और Govt. Employee इनमे से कोई एक विकल्प चुने। हम आपको तीनों के बारे में शॉर्ट जानकारी दे देते है।

SSO ID Citizen Registration Process

  • SSO ID Registration प्रक्रिया शुरू करने के लिए, आधिकारिक राजस्थान एसएसओ पोर्टल पर जाना है।

SSO id Registration

  • अब, ‘Registration’ पर क्लिक करें और ‘Citizen’ चुनें। एसएसओ आईडी रजिस्ट्रेशन के लिए, आप इन 2 विकल्पों में से किसी एक को चुन सकते हैं:
  1. Janaadhar SSO ID
  2. Google Account
  • अगर आपने राजस्थान एसएसओ लॉगिन के लिए ‘जन आधार’ विकल्प चुना है, तो आपको अपना जन आधार कार्ड नंबर भरना होगा। अगला चरण आपको परिवार के मुखिया के नाम के साथ सभी परिवार के सदस्यों के नाम भरने के लिए कहा जाएगा। इसे भरने के बाद, ‘Send OTP’ विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब, आगे बढ़ने के लिए ‘OTP’ दर्ज करें और SSO ID रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करने के लिए ‘Verify OTP’ विकल्प पर क्लिक करें।
  • उपर्युक्त विधियों में से किसी एक का उपयोग करके एसएसओ आईडी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद, आपको राजस्थान SSO Login का सफल रजिस्ट्रेशन होने की पुष्टि मिलेगी।

SSO ID Udyog Registration Process Online

  • रजिस्ट्रेशन टैब के नीचे उद्योग टैब पर क्लिक करें.
  • यहां पर पहले BRN नंबर के साथ Udhyog Aadhar विकल्प भी था लेकिन अब सिर्फ BRN नंबर के माध्यम से ही हम उद्योग एसएसओ आईडी बना सकते हैं. BRN नंबर रजिस्टर करने के लिए यहां क्लिक करें.
  • BRN नंबर दर्ज करें और Next पर क्लिक कर दें.
  • आपके मोबाइल और ईमेल पर आया हुआ OTP नंबर लिखें और Verify OTP पर क्लिक करें..
  • Business Registration Numbers(BRN) के नाम से ही आपका एसएसओ आईडी हरे रंग में दिख रहा है तो पासवर्ड बनाकर कंफर्म कर ले.
  • आपके बिजनेस, व्यवसाय, स्कूल संबंधित मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी अपने आप आ गया है. आप उसे बदल भी सकते हैं.
  • रजिस्टर टैब पर क्लिक करते ही अलर्ट मैसेज के साथ आपका Udhyog ssoid आपके सामने प्रदर्शित है.
  • यहां पर आपको पासवर्ड बदलने का सुझाव भी दिया है. पासवर्ड के साथ-साथ एड्रेस संबंधित जानकारी भी अपडेट कर ले.
  • Udhyog ssoid Registration करने के दौरान SSO-ALERT नामक Error आ सकता है.।

SSO ID Govt Employee Registration  | सरकारी कर्मचारी के लिए पंजिकरण |  Rajsso Govt. Employee Registration Online

सरकारी कर्मचारियों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण/SSO ID Online Registration

  • सरकारी कर्मचारी यदि एसएसओ आईडी के लिए अपना पंजीकरण करना चाहते हैं तो सबसे पहले उन्हें वेबसाइट में जाकर दिए कि तीनों ऑप्शन में से राजस्थान सरकारी कर्मचारी के ऑप्शन पर क्लिक करना है|
  • विकल्प प्रदान करने के लिए एसआईपीएफ आईडी और एसएसओ लॉगइन पर क्लिक करना है|
  • यदि आप पहले से ही इस आईडी पर पंजीकृत है, तो आपको एसएसओ आईडी डिजिटल को पोर्टल पर पासवर्ड के साथ पंजीकृत करना है|
  • अब एसएसओ आईडी राजस्थान लोगिन करने के बाद अब आप इस एसएसओ आईडी के पोर्टल पर सदस्य बन जाएंगे|

SSO ID LOGIN Rajasthan | एसएसओ आईडी लॉगिन कैसे करे

एसएसओ राजस्थान पोर्टल में लॉगिन करने के लिए स्टेप बाए स्टेप प्रक्रिया अपनाना होगा

SSO id login

  • अपनी SSO ID और पासवर्ड दर्ज करें।
  • इसके बाद कैप्चा कोड भरकर “Login” के बटन पर क्लिक कर दें।
  • इस तरह से आप SSO ID Login Rajasthan Portal कर सकते हैं और सरकारी सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।

Rajasthan SSO ID Forgot Password

  • यदि आप एसएसओ आईडी के पासवर्ड भूल गए है तो आप इसे दुबारा से प्राप्त कर सकते है
  • इसके लिए आपको सबसे पहले एसएसओ आईडी की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको Forgot my Password का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है |
  • न्यू पेज पर आपके सामने ओपन हो जायेगा | इस पेज पर आने के बाद आप मोबाइल नंबर ,ईमेल आईडी या आधार कार्ड की मदद से अपने पासवर्ड पून्ह प्राप्त कर सकते है |

Jan Aadhar update in SSO ID | एसएसओ आईडी में जन आधार अपडेट कैसे करें

  • सबसे पहले आप सभी को एसएसओ आईडी की वेबसाइट – https://sso.rajasthan.gov.in/ ओपन करनी होगी।
  • उसके बाद आपको अपनी एसएसओ आईडी और यूजर नेम पासवर्ड की मदद से एसएसओ आइदी लॉगिन करनी होगी।
  • इसके बाद साइड में  मेनू वाले आप्शन पर क्लिक करना होगा, और मेनू क्लिक के बाद Update Profile पर क्लिक करके आगे बढ़ना होगा।
  • अब आपके सामने जन आधार आईडी आधार अपडेट का विकल्प दिखेगा.
  • अब आप आपका जनाधार आईडी  FETCH MEMBERS पर क्लिक करें.
  • जन आधार आईडी में जितने भी मेंबर है उनकी लिस्ट आपको दिखेगी, इसके बाद अपना नाम सेलेक्ट करें, और सेंड ओटीपी बटन क्लिक या टच करें.
  • जन आधार कार्ड रजिस्टर्ड मोबाइल पर आया हुआ OTP दर्ज करें और VALIDATE OTP क्लिक कर दें.

इसके बाद आपका जन आधार आईडी एसएसओ आईडी में अपडेट हो जाएगा।

SSO Id Merge Kaise Kare

  • सबसे पहले अपना पुराना SSO ID Login कर ले
  • अब अपनी SSO Dashboard पर क्लीक करें
  • आपकी SSO Dashboard में निचे की तरफ “Deactivate Account” का बटन दिया गया है
  • इस “Deactivate Account” पर क्लीक करें और ‘Yes’ कर दे
  • अब परमिशन के बॉक्स में टिक मार्क करें ‘ओटीपी भेजें’ पर क्लीक कर दे
  • मोबाइल नंबर पर आये OTP को दर्ज करके वेरीफाई कर दे
  • अगले पेज में आपको अपनी वर्तमान में चालू (Active) SSO ID का Username व Password लगा देना है
  • अब ‘Yes’ बटन पर क्लीक कर दे आपकी पुरानी SSO ID का सारा डाटा नई वाली SSO ID पर ट्रान्सफर कर दिया जायेगा.

SSO ID Portal Helpline Number

  • Helpline Number: – 0141-5153-222/5123-717
  • Email Support: – helpdesk.sso@rajasthan.gov.in/

प्रिय पाठको यह जानकारी हमने एसएसओ आईडी राजस्थान के बारे में उपलब्ध की है उम्मीद है आपको पसंद आई होगी यदि आपके मन में इस आर्टिकल से संबंधित कोई भी प्रश्न है तो आप हमें नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूछ सकते हैं|