SSO ID Kaise Banate Hain: दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं आज के टाइम पर सब कुछ डिजिटल होता जा रहा है इसी के चलते राजस्थान सरकार के द्वारा अपने कार्य को आसन बनाने के लिए पोर्टल बनाया है जिसको एसएसओ आईडी पोर्टल के नाम से जाना जाता है यहां पर आप राजस्थान के किसी भी गवर्नमेंट एग्जाम का आवेदन फॉर्म; छात्रवृत्ति; योजना; रिजल्ट; भर्ती की जानकारी; इन सभी की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं
इसलिए आज के टाइम पर सभी के पास सरकारी फॉर्म और स्कीम में आसानी से अप्लाई कर सकते है . तो अगर अप भी mobile se sso id बनाना चाहते है तो इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पूरा पड़े जिससे आप आसानी से एसएसओ आईडी सिर्फ अपने मोबाइल फोन के माध्यम से बना पाएंगे
SSO Id kya hoti hai
RAJASTHAN SSO ID राजस्थान सरकार की एक योजना है जो की राज्य के नागरिको को ऑनलाइन सुविधाओं से जोड़ने हेतु बनाया गया एक पोर्टल है ,इस पोर्टल पर राजस्थान की सभी सेवाओं और विभिन्न कार्यों को ऑनलाइन ही देखा जा सकता है .राजस्थान एस एस ओ पोर्टल पर सभी सरकारी विभागों की सेवाएँ ऑनलाइन ही उपलब्ध करवाई गयी है ताकि राजस्थान के निवासी समस्त ऑनलाइन सेवाएँ एक ही स्थान से प्राप्त कर सकें।
SSO ID ka Pura Nam Kya hai
राजस्थान SSO ID का पूरा नाम SINGLE SIGN IN है मतलब एक ही जगह लॉग इन करके बहुत सारे काम कर लेना . यह एक ऐसा पोर्टल है जिसमे एक ही यूजर ID से बहुत सरे काम ऑनलाइन माध्यम से किये जा सकते है।
RAJASTHAN SSO ID Create Overview
योजना का नाम | SSO ID LOGIN Rajasthan |
वर्ष | 2024 |
शुरू की गयी | राजस्थान सरकार द्वारा |
उद्देश्य | राजस्थान के नागरिको को ऑनलाइन सेवाएं उपलब्ध कराना |
लाभार्थी | राजस्थान के निवासी |
अधिकारिक वेबसाइट | sso.rajasthan.gov.in |
SSO ID Kaise Banate Hain के उद्देश्य
राजस्थान के नागरिकों को प्रगतिशील और सशक्त बनाने के लिए इस योजना की शुरुवात की गयी है . इसका मुख्य उद्देश्य प्रदेश के नागरिकों ,उद्योगपतियों और विद्यार्थियों ,कर्मचारियों सभी को एक ही जगह ऑनलाइन माध्यम से जानकारी उपलब्ध करवाना है . इस योजना के माध्यम से अब लोग घर बेठे ही अपने SSO Rajasthan Portal से प्रदेश में चल रही सभी सेवाओं का लाभ ऑनलाइन ही ले पाएंगे. इस पहल से सरकार और नागरिकों में उचित सामजस्य बना रहेगा ।
SSO ID KAISE BANAYE IN HINDI के लिए दस्तावेज
- जन आधार कार्ड
- गुगल जीमेल खाता
- उद्योग आधार नंबर
- बिजनेस रजिस्टर नंबर
- मोबाइल नंबर
- मेल एड्रेस
आप उपर दिए सभी तरफ से sso ld Create कर सकतें हे।
Rajasthan SSO ID Kaise Banate Hain
मोबाइल से एसएसओ आईडी बनाने के लिए दिए हुवे स्टेप को अपनाना होगा।
- सबसे पहले आपको SSO ID RAJASTHAN की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा । इसका डॉयरेक्ट लिंक नीचे दिया गया हे।
- आपके सामने एक होम पेज खुलेगा जिसमे आपको REGISTRETION का आप्शन देखेगा , इस आप्शन पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा ।
- sso rajasthan registration के लिए राजस्थान के नागरिक Citizen विकल्प के नीचे Jan Aadhaar वाले विकल्प को चुने ।
- उपर बताये अनुसार करने के बाद आपको अपना जन आधार नंबर भरकर Next वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
- एसएसओ आईडी जन आधार भरने के बाद आपके सामने आपके परिवार के सभी सदस्यों की लिस्ट सामने आ जाएगी ।
- अब आपको जिस सदस्य के नाम से New sso id Create बनानी है, उस नाम पर क्लिक करके Send OTP पर क्लिक करना होगा।
- अब आपने मोबाइल No. पर एक OTP आएगा उसको स्क्रीन पर दिखाई दे रहे विकल्प में भरना होगा एवं Verify OTP पर क्लिक करना होगा।
- अब आपके सामने एक नया फॉर्म खुलेगा जिसमे आपको अपना SSOID ( Username ) बनाना होगा । username बनाने के बाद के निशान पर क्लिक करना होगा ।
- अब आपको नीचे दिखाई दे रहे अनुसार अपना पासवर्ड बनाये और उसके बाद अपना मोबाइल नंबर भरकर Register विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
लो जी अब आपकी एसएसओ आईडी बनकर तैयार है, अब आप राजस्थान सरकार की सभी सेवाओं का लाभ आनलाइन उठा सकते है।
नोट: दोस्तों हमने आपको यहां जन आधार कार्ड से एसएसओ आईडी बनाने की प्रोसेस बताई है आप डायरेक्ट अपनी Gmail id se sso id बना सकते है।
एसएसओ आईडी हेल्पाइन नम्बर
अगर आपको भी किसी भी तरह को एसएसओ आईडी बनाते समय दिक्कत आती हे तो आप एसएसओ हेल्प डेस्क का यूज करके आसनी से अपनी एसएसओ आईडी बना सकते है। SSO helpdesk सहायता के लिए क्लिक करे
Mobile se sso id kaise banaye Importants Links
SSO ID Login | Click Here |
Official SSO Rajasthan Website | Click Here |
SSO ID Registration | Click Here |
Telegram Group | Click Here |