Forgot SSO ID | एसएसओ आईडी फॉरगेट कैसे करे

Forgot SSO ID : दोस्तों अगर आप अपनी एसएसओ आईडी पहले बना चुके हैं और अपनी आईडी और पासवर्ड दोनों भूल चुके हैं तो आप चिंता ना करें हम आपको एसएसओ आईडी फॉरगेट करने के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करेंगे जिसके माध्यम से आप घर बैठे अपने मोबाइल फोन के माध्यम से ही अपनी sso id Forget कर सकते है।

आज के इस विशेष आर्टिकल में आपको अपनी SSOID Forget कैसे करे के विषय में विस्तार से बताएँगे।

Rajasthan SSO Id Forget kaise kare

यदि आपकी Raj SSO ID खो गई है या आप अपनी SSO ID Rajasthan को भूल गए हैं और आप अपनी आईडी को प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको घबराने की कोई बात नहीं क्योंकि मैं आपको इस लेख के जरिए SSO ID कैसे प्राप्त करें के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं । जिस से आपको अपनी एसएसओ आईडी दुबारा मिल जायेगी।

Rajasthan SSO id Forget Overview 

आर्टिकल का नामForget SSO ID
पोर्टल का नामSSO Portal Rajasthan
आरम्भ किया गयाराजस्थान सरकार द्वारा
लाभार्थीसमस्त एसएसओ आईडी धारक
अधिकारिक वेबसाइटSso.rajasthan.gov.in
SSO Portalssoidloginrajasthan.com

 

एसएसओ आईडी फॉरगेट कैसे कर सकते है?

  • Raj SSO  With Message
  • Sso Id Forget With SSO Portal

मैसेज से एसएसओ आईडी प्राप्त करना

  • सबसे पहले आप सभी को अपने फोन में मैसेज वाला आप्शन चालू कर लेना है।
  • अब मैसेज टाइप बॉक्स में RJ SSO ID मेसेज टाइप करना है.
  • इस मेसेज को ‘9223166166’ नंबर पर send कर देना है.
  • मेसेज करते समय यह ध्यान रखे की आप जिस फ़ोन नंबर से यह SMS send कर रहे है वह RajSSO ID के साथ जुड़ा होना चाहिए.।

इस प्रकार आप बहुत ही आसन तरीके से sso id recover कर सकते है।

Mobile Se SSO ID Forget करने की आसन प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको एसएसओ आईडी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • आधिकारिक वेबसाइट के होमपेज पर आपको I Forgot my Digitly Identity (SSO ID) के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • I Forget my id पर क्लिक करने के बाद आप सभी के सामने नया पेज ओपन होगा।
  • SSOID Forgot वाले विकल्प को चुनने पर आपके सामने एक नया Form खुलेगा, जिसमे 3 विकल्प दिखाई देंगे। पहला- Citizen, दूसरा-Udhyog और तीसरा-Govt. Employee, मान लीजिये अगर आप राजस्थान के नागरिक है, तो आपको Citizen वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको किस तरह से रिकवर करना हिय जैसे की Google, Facebook, Twitter, जन आधार,  aadhar जो भी आपने ssoid बनाते समय उपयोग किया था।
  • इसके बाद आपको वो अकाउंट वेरफाइ करने का ऑप्शन मिलेगा
  • और आपकी रजिस्टर ईमेल आइडी या फिर मोबाईल नंबर पर आपको ssoid की जानकारी मिलेगी।

इस तरह आप बहुत ही आसान तरीके से forget password id 4bhul Gaya तब भी नया तरीके से एसएसओ आईडी फॉरगेट कर सकते है।

Forgot SSO ID Importants links

 SSO Password RecoverClick here
Recover SSO IDClick here
Official WebsiteClick here
SSO Help DeskClick here

 

Sharing Is Caring:

Leave a Comment