SSO id Password Bhul Gaye | एसएसओ पासवर्ड याद नही, ऐसे पता करें

SSO id Password Bhul Gaye: दोस्तों अगर आप भी राजस्थान के निवासी हैं और एसएसओ आईडी का उपयोग करते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए महत्वपूर्ण है अगर आप भी राजस्थान sso id login portal का उपयोग करते हैं एवं इसके पासवर्ड भूल गए हैं तो आप इसको किस प्रकार sso id password Forget कर सकते हैं इसके बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करेंगे

Raj SSO Password

राजस्थान स्टेट गवर्नमेंट द्वारा बनाये गये Rajasthan SSO ID Portal एक महत्वपूर्ण ऑनलाइन प्लेटफार्म है जिसपर सरकार अपने द्वारा शुरू की गयी विभिन्न सुविधाओं का लाभ सीधे राजस्थान राज्य के निवासियों को मिलता है ।

एक व्यक्ति, उद्योग या सरकारी कर्मचारी इसपर केवल एक नंबर व जानकारी से एक बार ही अकाउंट बना सकता है. इसलिए आपको SSO ID Password दोनों याद रखने जरुरी है.

बहुत बार हमारे साथ ऐसा होता है की हम SSO Password भूल जाते है और दिमाक में एक ही सवाल आता है की SSO id ka password kaise pata kare तो इसका एक ही इलाज है खुद से ही Forgot SSO Password Recover कर सकते है.।

SSO id Forget Password 

आर्टिकल का नामSSO id Password Bhul Gaye
पोर्टल का नामSSO Rajasthan
आरम्भ की गयीराजस्थान सरकार द्वारा
लाभार्थीसमस्त एसएसओ आईडी धारक
उधेश्यऑनलाइन सेवाएँ प्रदान कराना
अधिकारिक वेबसाइटSso.rajasthan.gov.in
SSO Portalssoidloginrajasthan.com

 

How to Change SSO Id Password 

अगर आप भी राजस्थान के स्टूडेंट, सिटीजन, उद्योपत्ति, या सरकारी कर्मचारी है और Forgot SSO Password तो इसे वापस पाने के दो सबसे आसान तरीके हम आगे शेयर कर रहे है. आप इन दोनों में से किसी भी एक तरीके से अपने SSO Password Recover कर सकते है:।

Forget SSO Password Method

  • Raj SSO Password With Message
  • Sso Id Password Forget With SSO Portal

SSO ID Password bhul Gaye, तो मैसेज से पासवर्ड प्राप्त करना

  • सबसे पहले आप सभी को अपने फोन में मैसेज वाला आप्शन चालू कर लेना है।
  • अब मैसेज टाइप बॉक्स में RJ SSO PASSWORD मेसेज टाइप करना है.
  • इस मेसेज को ‘9223166166’ नंबर पर send कर देना है.
  • मेसेज करते समय यह ध्यान रखे की आप जिस फ़ोन नंबर से यह SMS send कर रहे है वह RajSSO ID के साथ जुड़ा होना चाहिए.।

इस प्रकार आप बहुत ही आसन तरीके से sso password recover कर सकते है।

Mobile Se SSO ID Password Forget करने की आसन प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको एसएसओ आईडी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • आधिकारिक वेबसाइट के होमपेज पर आपको Forgot Password के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

SSO id Password Bhul Gaye

  • I Forget my password पर क्लिक करने के बाद आप सभी के सामने नया पेज ओपन होगा।

  • अब यह आपसे Digital Identity (SSOID) या Email ID मांगेगा. आप इनमे से कोई भी एक दर्ज कर दें.  
  •  अब आप  (Mobile, Email और Aadhaar ID/VID), इनमे से आप एक विकल्प को चुन सकते है.।
  • अब चुने गये विकल्प से जुडी जानकारी दर्ज करे और आगे दिया गया कैप्चा सही से भरे. 
  • लास्ट में Submit बटन पर दबाएँ. अगर आपकी जानकरी सही हुयी तो यह आपको एक नया टेम्पररी पासवर्ड आपके मोबाइल नंबर या ईमेल पर भेज देगा.

इस तरह आप बहुत ही आसान तरीके से sso id password bhul Gaya तब भी नया पासवर्ड प्राप्त कर सकते है।

Note:- सबसे जरूरी बात है की आप इस सर्विस का प्रयोग तभी ले सकते है, जब 07/09/2018 के बाद कम से कम एक बार RajSSO Portal का उपयोग किया हो । ये sms के द्वारा पासवर्ड प्राप्त करने के लिए जरूरी है। 

Raj SSO Password Recover Importants links

 SSO Password RecoverClick here
Recover SSO IDClick here
Official WebsiteClick here
SSO Help DeskClick here

 

Leave a Comment