Rajsso Login – राजस्थान सरकार आधिकारिक पोर्टल

RajSSO AMS Mobile App Attendance: यह जानकारी सरकारी कर्मचारियों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाली है जिसके अंतर्गत सरकार के द्वारा एक नया अपडेट दिया गया है जिससे अटेंडेंस का एक नया सिस्टम लागू किया गया है इसके अंतर्गत आपकी ऑनलाइन हाजिरी दर्ज की जाएगी जिसके लिए राज्य सरकार के द्वारा एक ऑफिशियल मोबाइल एप्लीकेशन शुरू किया गया है जिसके माध्यम से आप अपनी ऑनलाइन अटेंडेंस लगा सकते हैं

इस आर्टिकल में इस एप्लीकेशन RajSSO Login करने के बारे में संपूर्ण जानकारी बताई जाएगी कृपया आर्टिकल को ध्यान पूर्वक और अंत तक देखें जिससे आपको ऑनलाइन अटेंडेंस लगाने में किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े

 

राज एसएसओ एम्स मोबाइल ऐप जानकारी

 

RajSSo-AMS मोबाइल ऐप पर विभागीय अधिकारियों एवं सरकारी कर्मचारियों की दैनिक उपस्थिति प्रणाली के लिए  विकसित किया गया है जिसमे सरकारी करचारियो की हजारी लगाई जाएंगी।
सूचना एवं प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग द्वारा एक सहज और यूजर फ्रेंडली मोबाइल एप्लीकेशन RajSSo-AMS विकसित किया गया है।

Sarkari Karmchari Attendance New System

 

राजस्थान सरकार का नया सिस्टम उन सभी के लिए जरूरी है जो अपनी हाजरी भर कर इधर उधर अपने पर्सनेल काम से चले जाते हैं। इसी को देखते हुवे सरकार ने Rajasthan Govt Employee Attendance New App Launch kiya है। जिसका नाम राज AMS एप्प रखा गया है।

Rajasthan SSO AMS Mobile App Information in Hindi

 

विशेषताविवरण
उपस्थिति रिकॉर्डिंगकर्मचारी ऐप के माध्यम से जियोलोकेशन टैगिंग के साथ चेक-इन और चेक-आउट कर सकते हैं।
अवकाश आवेदनकर्मचारी ऐप के माध्यम से छुट्टी के लिए आवेदन कर सकते हैं और उनकी अनुमोदन स्थिति देख सकते हैं।
कार्यक्रम प्रबंधनकर्मचारी अपने दैनिक कार्यों और कार्यों को ट्रैक कर सकते हैं।
अनुमोदन प्रबंधनअधिकारी लंबित आवेदनों (जैसे छुट्टी) को देख और अनुमोदित कर सकते हैं।
प्रोफाइल प्रबंधनकर्मचारी अपने व्यक्तिगत विवरण देख और अपडेट कर सकते हैं।

RajSSO AMS Mobile App Download 

  • सबसे पहले आप सभी को गुगल प्ले स्टोर पर जाना होगा।
  • अब आप सभी को Rajsso AMS सर्च करना होगा।
  • अब आपके सामने ऐसा पेज ओपन होगा उस ऐप पर क्लिक् कर के इंस्टॉल कर ले

 

RajSSO AMS Mobile App

 

  • अब Attendance Employees Govt Rajasthan App को ओपन कर लेना है।
  • अब आपको लोकेशन की परमिशन मागेगे,वो से देनी है।
  • उसके बाद अपनी एसएसओ आईडी लॉगिन और पासवर्ड से rajsso Ams App login कर लेना है।

 

राजस्थान सरकारी कर्मचारी RAJSSO AMS APP कैसे उपयोग में ले

 

  • सबसे पहले आप सभी अपनी एसएसओ आईडी और पासवर्ड से लॉगिन हो जाए
  • अब अपनी हाजरी लेने के लिए Mark in पर क्लिक करे।
  • शाम को घर जाते समय Mark Out पर क्लिक करके आउट हो जाए।
  • अगर आप किसी पर्सनल काम से बाहर जा रहे है तो Out of Office पर जानकारी देना होगा।
  • अगर आपको leave Lena हो और जायदा अर्जेंट हो तो आप लीव के लिए एप्लाई कर सकते है।

 

RajSSO Login 

 

आधिकारिक वेबसाइट या मोबाइल एप्लीकेशन में जाकर आईडी पासवर्ड एवं कैप्चा कोड के माध्यम से RajSSO Login किया जा सकता है राज एसएसओ लोगिन करने से पहले raj sso registration  करना होता है जिसके बाद आपको एक यूनिक आईडी पासवर्ड दिया जाता है इसके माध्यम से आप इस पोर्टल पर आसानी से लॉगिन कर सकते हैं

Sarkari Karmchari Attendance Mobile App Importants Links

 

RajSSO AMS APPClick Here
Join TelegramJoin Now

Leave a Comment