SSO ID Registration Rajasthan | राजस्थान एसएसओ आईडी रजिस्ट्रेशन प्रोसेस

SSO ID Registration Rajasthan: राजस्थान सरकार द्वारा राजस्थान के सभी नागरिकों को डिजिटल सुविधा और महतवपूर्ण जानकारी देने के लिए sso id login Rajasthan प्रक्रिया शुरू की है। Rajsso पोर्टल के द्वारा राजस्थान सरकार, सरकारी सुविधाओं को सीधे आम नागरिकों ,निवासियों, व्यवसायों, व अन्य सरकारों को पंहुचा सकती है. इसके जरिये राजस्थान में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे अभ्यर्थी सभी नौकरियों के आवेदन फॉर्म भी भर सकते है.साथ ही सरकारी योजनाओं का लाभ भी उठा सकते हे। इसलिए राजस्थान के सभी लोगो के पास Rajasthan SSO ID होना बहुत जरुरी है.।

आज के इस विशेष आर्टिकल में राजस्थान के सभी भाई बहनों, ई मित्र धारकों और अन्य सभी परिवार जनों को sso id registration kaise kare के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देने वाला हू।

Rajasthan sso id Registration

अगर आपने अभी तक अपनी एसएसओ आईडी नहीं बनाई है तो इस आर्टिकल में हम आपको एसएसओ आईडी बनाने से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे आप यह कार्य घर बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप के माध्यम से कर सकते हैं इसके लिए आपको सबसे पहले Raj SSO ID Registration करना होगा जिसके बाद आईडी पासवर्ड मिलने के बाद आप sso id login कर सकते हैं

जिलाDistrictSSO Registration लिंक
अजमेरAjmerRegistration
अलवरAlwarRegistration
बांसवाड़ाBanswaraRegistration
बारांBaranRegistration
बाड़मेरBarmerRegistration
भरतपुरBharatpurRegistration
भीलवाड़ाBhilwaraRegistration
बीकानेरBikanerRegistration
बूंदीBundiRegistration
चित्तौड़गढ़ChittorgarhRegistration
चूरूChuruRegistration
दौसाDausaRegistration
धौलपुरDholpurRegistration
डूंगरपुरDungarpurRegistration
हनुमानगढ़HanumangarhRegistration
जयपुरJaipurRegistration
जैसलमेरJaisalmerRegistration
जालोरJaloreRegistration
झालावाड़JhalawarRegistration
झुंझुनूJhunjhunuRegistration
जोधपुरJodhpurRegistration
करौलीKarauliRegistration
कोटाKotaRegistration
नागौरNagaurRegistration
पालीPaliRegistration
प्रतापगढ़PratapgarhRegistration
राजसमंदRajsamandRegistration
सवाई माधोपुरSawai MadhopurRegistration
सीकरSikarRegistration
सिरोहीSirohiRegistration
श्री गंगानगरSri GanganagarRegistration
टोंकTonkRegistration
उदयपुरUdaipurRegistration

 

New SSO id Registration Overview

आर्टिकल का नामSSO ID Registration Rajasthan
शुरू की गयीराजस्थान सरकार द्वारा
उद्देश्यराजस्थान के नागरिको को ऑनलाइन सेवाएं उपलब्ध कराना
लाभार्थीराजस्थान के निवासी
अधिकारिक वेबसाइटsso.rajasthan.gov.in

 

SSO ID Registration Kaise Kare

अगर आप सभी भाई बहन जो first time SSO ID Registration online के बारे में जानना चाहते है तो नीचे बताये निर्देशों का सही से पालन जरुर करे। ताकि आपको SSO ID रजिस्ट्रेशन में कोई परेशानी का सामना ना करना पड़े:-

  • सबसे पहले आपकों SSO Rajasthan Portal की आधिकारिक वेबसाइट https://sso.rajasthan.gov.in/ पर जाना होगा
  • Raj SSO Portal के Home पेज पर आपको दो विकल्प दिखाई देंगे पहला “Login” एवम् दूसरा “Registration” आपको दूसरे वाले विकल्प पर Click करना होगा ।
  • आपके सामने अब तीन विकल्प दिखाई देंगे, पहला ‘Citizen‘ दूसरा ‘Udhyog‘ एवम् तीसरा विकल्प ‘Govt. Employee‘ । आपकों जिस विकल्प में अपना रजिस्ट्रेशन करना है, वह विकल्प आपकों चुनना होगा ।

नोट: आम नागरिक ध्यान दे सिंपल एसएसओ आईडी citizen वाले आप्शन से ही बनती है।

SSO ID Registration

  • अब आपके सामने इस पेज पर उपलब्ध जन आधार कार्ड, गुगल आईडी दोनो में से किसी एक का चयन करना होगा।

Jan Aadhar Card से एसएसओ आईडी रजिस्ट्रेशन कैसे करे?

  • सबसे पहले Jan Aadhaar वाले विकल्प पर Click करना होगा ।
  • Click करने पर आपके सामने एक sso id registration form खुलेगा, जिसमे आपकों अपना Jan Aadhaar card Number दर्ज करना होगा। 

Jan Aadhar Card से एसएसओ आईडी रजिस्ट्रेशन

  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा । इस पेज में आपके सामने जन-आधार में दर्ज सभी सदस्यों की एक लिस्ट  खुलेगी । इस लिस्ट में आपकों जिस सदस्य की SSO ID रजिस्ट्रेशन करनी है, आपको उसे चुनकर “Send OTP” पर क्लिक करना होगा ।
  • Send OTP के बाद आपके Jan Aadhaar में रजिस्टर्ड मोबाइल नो. पर एक OTP आएगा, आपकों इस OTP को भरकर “Verified OPT” बटन पर क्लिक करना होगा

  • उपरोक्त अनुसार अब आपकों Digital Identity (SSOID/Username) डालकर सही ( ✓ ) के निसान पर क्लिक करना होगा ।
  • अब आपकों अपना Password और Mobile Number के साथ Email भरकर नीचे “Register” बटन पर Click करना होगा ।
  • यह सभी प्रक्रिया करने पर आपका Jan Aadhaar से SSO ID रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा, और आपके मोबाइल एवम् Email पर आपकी SSO Id का मैसेज आ जायेगा । आप इस Id को डालकर एसएसओ राजस्थान पोर्टल पर Login कर सकते है ।

Google से sso id registration कैसे करें

अगर आपको जन आधार कार्ड से एसएसओ आईडी पंजिकरण करने में दिक्कत आ रही है तो आप सभी Mobile se SSO ID Create कर सकते है।

  • सबसे पहले आपको आपके फ़ोन या destop पर रजिस्ट्रेशन वाले आप्शन में जाने के बाद  Google वाला आप्शन दिखाई दे रहा होगा। उस पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा, जिसमे आपको अपनी Gmail आईडी अकाउंट डालकर फिर Next बटन पर Click करना होगा।
  • अब अपनी जीमेल आईडी का पासवर्ड दर्ज करना होगा।
  • अब आपके सामने एक Form खुलेगा जिसमे आपकों अपना Digital Identity (SSOID/Username) चुनकर सामने दिखाई दे रहे सही (✓) के निसान पर टिक करना होगा
  • अब नीचे आपको अपना Password भरकर Email डाले एवम् “Register” बटन पर click कर दे।
  • इस तरह आप Google से SSO Rajasthan Portal में raj sso id registration कर सकते है ।

SSO Rajasthan Single Sign On Registration importants links

Official SSO Rajasthan WebsiteClick Here
SSO ID RegistrationClick Here
Telegram ChennelClick Here

 

Sharing Is Caring:

Leave a Comment