SSO ID Kaise Dekhe 2024 | मोबाइल में एसएसओ आईडी कैसे देखे

SSO ID Kaise Dekhe: दोस्तों आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको एक बहुत बड़ी समस्या का हल देने वाले हैं जिसमें एसएसओ आईडी कैसे देखे सम्मिलित हैं बहुत सारे लोगों को एसएसओ आईडी लोगिन करने या रजिस्ट्रेशन करने में कहीं समस्याओं का सामना करना पड़ता है अगर आप अपने Mobile Se SSO ID Serch करना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है जिसमें आप मोबाइल से एसएसओ आईडी चेक कर पाएंगे

SSO ID Kaise Dekhe

RajSSO ID राजस्थान के हर एक व्यक्ति के लिए बेहद ही जरुरी है अगर आपकी SSO ID बनी हुई है और आप उस आईडी को भूल गए और अब आप SSO ID का लाभ लेना चाहते है तो आप कुछ बाते ध्यान में रखते हुवे sso id kaise Pata kare जान पायेंगे।

SSO id Kaise Pata Kare Overview

आर्टिकल का नामSSO ID Kaise Dekhe
विभागOne Digital Identify for all Applications
राज्यराजस्थान
लाभप्रदेश के नागरिकों को की हेल्प करना
उद्देश्यप्रदेश के नागरिकों को ऑनलाइन सेवाएं प्रदान करना
ऑफिसियल वेबसाइटsso.rajasthan.gov.in

Raj SSO ID Kaise Dekhe Meri

आप अपनी SSO ID भूल गये है तो आसानी से अपनी SSO ID को पता कर सकते है इसके लिए आपको कुछ प्रोसेस होती है जिसे फॉलो करना होगा इसकी मदद से आप एक मिनिट में अपनी How To Know SSO ID पता कर पायेगे इसकी लिए आप यह तरीका अपनाए.

How To Check SSO ID | एसएसओ आईडी चेक कैसे करे ?

SSO ID/RajSSO अथवा Single Sign On ID यह राजस्थान सरकार द्वारा प्रदान किया जाता है, जिसमे इनका उपयोग होता है। अगर आप भी अपनी एसएसओ आईडी कैसे देखे जानना चाहते है,तो आप हमारी बताए गए अलग अलग तरीके से घर बैठे मोबाइल से एसएसओ आईडी कैसे देखे जान पाएंगे।

  • SMS के माध्यम से SSOID KAISE DEKHE
  • Gmail I’d ke माध्यम से एसएसओ आईडी देखें
  • Mobile se SSO Id kaise dekhe

SMS के माध्यम से SSOID KAISE DEKHE

अगर आप भी अपनी एसएसओ आईडी भूल गए और अब वापास अपनी एसएसओ आईडी देखना चहते हे एसएमएस माध्यम से तो नीचे दिए स्टेप को फ्लो करते हुवे तुरन्त मोबाइल से एसएसओ आईडी देख सकते है।

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के मैसेज सैक्शन में जाना होगा।
  • अब आप create New message पर क्लिक करे।
  • अब आपके  फ़ोन का SMS Inbox ओपन हो जायेगा
  • अब To के स्थान पर ये मोबाइल नंबर डायल या दर्ज करे
  • मोबाइल नंबर 9223166166 
  • अब आप नीचे मैसेज बॉक्स में कैपिटल अक्षरों में ये दिया हुवा वर्ड टाइप करे
  • RJ<space>SSO
  • टाइप करने के बाद Send वाले बटन को दबा दे।
  • अब आपको तुरंत sso id me दर्ज मोबाइल पर आपको अपनी एसएसओ आईडी मिल जायेगी।
  • इस प्रकार आप एसएसओ आईडी देख पायेंगे।

Gmail I’d ke माध्यम से एसएसओ आईडी देखें

अगर आपके मोबाइल का पता नहीं हैं तो आप gmail आईडी से भी अपनी एसएसओ आईडी पता कर सकतें है।

  • सबसे पहले आपको Rajasthan Single Sign On Portal पर जाकर Forgot SSOID पर क्लिक करना होगा।

SSO ID Kaise Dekhe

  • अब आप इसमें Google ऑप्शन का चयन करना होगा।
  • इसके बाद अपना जो भी Gmail I’d है उसका चयन करना होगा।
  • अब आपकी मेल आईडी पर एक एसएमएस गया होगा ।
  • अब us मैसेज पर क्लिक करके अपनी एसएसओ आईडी चेक कर पायेंगे।

Mobile Se SSO Id kaise dekhe Online

  • सबसे पहले आपको Rajasthan SSO की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपको लॉग इन पर क्लिक करना है यहाँ आपके सामने लॉग इन का पेज खुल जायेगा.
  • इसमें आपको यूजरनाम और पासवर्ड डालने के लिए कहा जायेगा और इसके निचे “ डिजिटल पहचान (SSOID/ उपयोगकर्ता नाम) नाम भूल गए हैं: Click Here” का विकल्प मिलेगा उसपर क्लिक करें.
  • अब आपके सामने कई विकल्प आएगे इसमें से आपने SSO ID बनाते वक्त कौनसे विकल्प को चुना था आपको वो ही विकल्प इसमें चुन लेना है.
  • अब आपने जो भी विकल्प चुना है उससे संबधित नंबर डालने के लिए कहा जायेगा वो नम्बर दर्ज करे और कैप्चा कोड डालकर Next पर क्लिक करे.
  • अब आपके mobile नंबर पर एक SMS प्राप्त होगा उसमे आपको आपकी SSO ID / Username दिखाई देगा.

इस तरह से आप बहुत ही आसानी से अपनी Rajasthan SSO ID को देख सकते है व इस तरह से आपको आपके mobile में आपकी SSO ID भेजी जाती है जहां से आप अपनी SSO आईडी को देख पायेगे एवं आप अपनी SSO ID को कही भी सुरक्षित स्थान पर लिखकर रख सकते है।

निष्कर्ष

आज की पोस्ट राजस्थान के नागरिकों को समर्पित थी जिसमें हमनें आप सभी को मोबाइल से एसएसओ आईडी कैसे देखे, और साथ ही SSO Id kaise dekhe के लिए अलग अलग तरीकों से आपको बताया।

आगर आपका भी एसएसओ आईडी से लेकर भी कोई सवाल हैं तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते है।

धन्यवाद

SSO ID Kaise Dekhe Importants Links

SSO ID Kaise DekheClick Here
Mobile से SSOid kaise dekhe Direct linkClick Here
SSO Rajasthan Official WebsiteClick Here
Join TelegramClick Here

 

Sharing Is Caring:

Leave a Comment